हमने एक आलेख में कहा था कि अब दाने-दाने पर लिखा होगा बनानेवाले का नाम। चीन में जीन संवर्धित चावल और भरत में जीन संवर्धित सब्जियों को मिल रही मंजूरी के बाद लगता है कि वह समय बहुत करीब आ गया है। लेकिन बात इतनी ही नहीं है। कुछेक वर्षों में अब कृत्रिम रूप से बना मांस भी खाने को मिलेगा। वैज्ञानिकों द्वारा दुनिया में पहली बार प्रयोगशाला में कृत्रिम तरीके से मांस तैयार करने में कामायाबी हासिल की गयी है।
यह कारनामा नीदरलैंड्स के शोधकर्ताओं ने कर दिखाया है। हालांकि यह अभी सूअर के गीले मांस की तरह है और वैज्ञानिक इसके मांसपेशी ऊत्तक में इस आशा में सुधार के उपाय में लगे हैं कि लोग किसी दिन इसे खाना चाहेंगे। वैसे अभी किसी ने इसे चखा नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि पांच साल के अंदर कृत्रिम मांस की बिक्री होने लगेगी।
डच सरकार द्वारा समर्थित इस परियोजना से जुड़े वैज्ञानिक बताते हैं कि इस प्रक्रिया में एक जानवर से मांस लेकर लाखों पशुओं के बराबर मांस तैयार किया जा सकता है। उनका कहना है कि यह उत्पाद पर्यावरण के लिए अच्छा रहेगा तथा इससे जानवरों की पीड़ा कम होगी। उनका कहना है कि प्रयोगशाला में मांस का उत्पादन होने का यह फायदा भी है कि इससे ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम होगा। पशुओं के अधिकार के लिए संघर्ष करनेवाले संगठन पेटा (PETA - People for Ethical Treatment of Animals) ने भी इस मामले में कहा है कि यदि मांस मृत जानवरों का नहीं है तो उन्हें कोई नैत्तिक आपत्ति नहीं।
बहरहाल हमारे लिए तो सबसे महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया आपकी है, इस संबंध में आप क्या कहेंगे ? वैसे एक बात तो तय है कि निकट भविष्य में आचार-विचार के पुराने मानदंडों से काम नहीं चलनेवाला। आनेवाले वर्षों में शाकाहार-मांसाहार के बीच की रेखा भी उतनी स्पष्ट नहीं रहेगी, जितनी अब तक रहते आयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
प्रा चीन यूनान के शासक सिकंदर (Alexander) को विश्व विजेता कहा जाता है। लेकिन क्या आप सिकंदर के गुरु को जानते हैं? सिकंदर के गुरु अरस्तु (Ari...
-
भाषा का न सांप्रदायिक आधार होता है, न ही वह शास्त्रीयता के बंधन को मानती है। अपने इस सहज रूप में उसकी संप्रेषणयीता और सौन्दर्य को देखना हो...
-
हमारे गांवों में एक कहावत है, 'जिसकी खेती, उसकी मति।' हालांकि हमारे कृषि वैज्ञानिक व पदाधिकारी शायद ऐसा नहीं सोचते। किसान कोई गलत कृ...
-
आज पहली बार हमारे गांव के मैनेजर बाबू को यह दुनिया अच्छे लोगों और अच्छाइयों से भरी-पूरी लग रही है। जिन पढ़े-लिखे शहरी लोगों को वे जेठ की द...
-
आज के समय में टीवी व रेडियो पर मौसम संबंधी जानकारी मिल जाती है। लेकिन सदियों पहले न टीवी-रेडियो थे, न सरकारी मौसम विभाग। ऐसे समय में महान कि...
विचित्र लग रहा है यह!
ReplyDeleteजो भी चीज प्रार्क्तिक के बिना होगी उस का नुकसान ही होगा, धन्यवाद
ReplyDeleteमामला गंभीर है!
ReplyDeleteदेखिये, क्या बना कर निकलते हैं.
ReplyDeleteवीगन विचारधारा डेयरी व अन्य पशु उत्पादों के साथ ही हर मानव निर्मित खाद्य पदार्थ को त्याज्य मानती है. जिसमे जीन मोडिफाइड भोजन और प्रयोगशाला व हारमोनों द्वारा बनाये गए पदार्थ शामिल हैं. जो भी चीज प्रकृति के बिना होगी उस का नुकसान ही होगा, जो शायद फ़िलहाल सामने न आये पर देर सबेर.... कभी वनस्पति घी को भी विशुद्ध शाकाहारी और सेहतमंद बताया जाता था. कुछ सालों पहले तक मांस और अण्डों को स्वास्थ्यवर्धक आहार माना जाता था, बस ऐसे ही चलता है सब.
ReplyDeleteजो करना है वो करते रहें अपनी भोजन सूची बदलने वाली नहीं है.
ReplyDeleteआलेख रोचक है.
अच्छी जानकारी है और लेख रोचक है!
ReplyDeleteमेरा भी यही मानना है कि प्रकृति प्रदत्त आहार ही उचित है।