
स्विटजरलैंड के दूरस्थ हिस्से में गिनती के रह गए एक पेड़ पर उगने वाला उटविलर स्पैटलौबर (Uttwiler Spatlauber) नामक यह दुर्लभ सेब दूसरी अन्य प्रजातियों की तुलना में अधिक (लगभग चार महीने) समय तक टिकाउ रहता है। पर इसके कसैले स्वाद के कारण इसकी मांग नहीं रही और इसके वृक्षों की संख्या इस कदर घटती गयी कि स्विटजरलैंड में अब मात्र 20 पेड़ रह गए हैं। हालांकि मीडिया में अब इसे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के जवां रूप-रंग का राज बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सौंदर्य प्रसाधनों की दुनिया में इस सेब को उम्र रोकने के क्षेत्र में एक उत्साहजनक सफलता माना गया है तथा अमेरिका, यूरोप व एशिया की तकरीबन 100 सौंदर्य कंपनियों ने इसका इस्तेमाल शुरू किया है।
फोटो व मूल खबर के स्रोत : टेलीग्राफ व डेलीमेल
सुन्दर
ReplyDeleteअच्छी जानकारी दिया आपने ..............
ओबामाइन हमें सुन्दर नहीं लगती जी।
ReplyDeleteकल मेरी अम्मा कह रही थी - कजनी कसस कपड़ा टांगे रहथअ!
आशोक जी आप ने बहुत अच्छी जानकारी दी, ओर यह मिडिया भी कितना बडा मजाक करता है, अजी यह सेव स्विस क्या आप को पुरे युरोप मै आज भी मिल जायेगे, ओर वो भी ००,९९ सेंट के किलो यानि एक € से भी कम कीमत पर, लेकिन जेसे हमे आयोडीन युकत नमक खिलाया जा रहा है वेसे ही इन आमेरिकन ओबामा को यह सेव...यकिन ना हो तो अगली बार लेता आऊंगा इन खट्टे ओर कसेले सेव को, मेरे बच्चे यही सेव ज्यादा पसंद करते है.
ReplyDeleteधन्यवाद