सुअर जैसा बदनसीब प्राणी शायद ही किसी को माना जाता हो, लेकिन उस सुअर को क्या कहें जो अपने देश में अकेला है और अब उसे अन्य जानवरों से भी अलग-थलग कर दिया गया है।
हम बात कर रहे हैं उसकी, जो अफगानिस्तान का इकलौता ज्ञात सुअर है। वहां सुअर के मांस से बने उत्पादों को अवैध माना जाता है तथा वहां के लोगों के लिए सुअर एक अजूबा ही है। चूंकि पश्तु भाषा में सुअर को खानजीर कहा जाता है, इसलिए उसे वहां इसी नाम से जाना जाता है।
खानजीर को चीन ने 2002 ईस्वी में अफगानिस्तान को दिया था। तब से वह वहां की राजधानी काबुल के चिडियाघर में रहता है। पहले वह चिडियाघर के हिरण और बकरियों के साथ चरा करता था, लेकिन दुनिया में स्वाइन फ्लू बीमारी फैलने के बाद उस बेचारे की बदनसीबी की हद हो गयी। अब उसे सभी प्राणियों से अलग-थलग कमरे में रखकर एकांतवास दे दिया गया है।
चिडियाघर के निदेशक अजीज गुल साकिब बताते हैं कि अफगान लोगों को स्वाइन फ्लू बीमारी के बारे में बहुत जानकारी नहीं है। इसलिए जब वे इस सुअर को देखते तो उन्हें डर सताने लगता कि कहीं वे भी एच1एन1 वायरस से संक्रमित न हो जाएं।
बहरहाल, सुअर तो सुअर हैं, मानवाधिकार जैसा उनका कोई सुअराधिकार तो होता नहीं। फिर भी, परिवार और समाज से अलग-थलग एकांत जीवन काटना किसी के लिए तकलीफदायी ही है। हम तो यही कहेंगे कि इस जीवन से मौत भली।
(चित्र और खबर का स्रोत : बीबीसी न्यूज)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
आज पहली बार हमारे गांव के मैनेजर बाबू को यह दुनिया अच्छे लोगों और अच्छाइयों से भरी-पूरी लग रही है। जिन पढ़े-लिखे शहरी लोगों को वे जेठ की द...
-
भूगर्भीय और भूतल जल के दिन-प्रतिदिन गहराते संकट के मूल में हमारी सरकार की एकांगी नीतियां मुख्य रूप से हैं. देश की आजादी के बाद बड़े बांधों,...
-
इस शीर्षक में तल्खी है, इस बात से हमें इंकार नहीं। लेकिन जीएम फसलों की वजह से क्षुब्ध किसानों को तसल्ली देने के लिए इससे बेहतर शब्दावली ...
-
म हान संत कवि तुलसीदास रचित हनुमान चालीसा दुनिया में सबसे अधिक पढ़ी जानेवाली साहित्यिक अथवा धार्मिक रचनाओं में है। इसमें हिन्दुओं के आरा...
-
जब देश के अन्य भागों में अपने किसान भाइयों की आत्महत्या की घटनाएं पढ़ता-सुनता हूं तो अक्सर सोचता हूं कि कौन-सी ताकत है जो बिहार व उत्त...
-
‘’एक सेब रोज खाएं, डॉक्टर को दूर भगाएं।’’ इस लोकप्रिय कहावत पर भरोसा करनेवाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने सेव...
-
कृषि का भारत के लिए जितना महत्व है, इससे संबंधित शिक्षा और शोध पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता। लेकिन मर कर जंगलों को फायदा पहुंचानेवाले सिका...
जी हाँ, कल ही मैंने भी इस अभागे के बारे में पढ़ा। खैर, धार्मिक मान्यताओ के चलते कोई इसे पकाकर तो नहीं खाएगा।
ReplyDeleteघुघूती बासूती
' एक बेचारा ...हालात का मारा
ReplyDeleteहो गया है....वो नाकारा !'
kahan fas gaya bechara .
ReplyDeleteपांडे जी, आप की इस शूकर व्यथा में हम भी सहभागी हैं..
ReplyDeleteअपने यहाँ बुलवा लेना चाहिए
ReplyDeleteसुब्रमणियन जी से सहमति. जगह मैं बाद में baता दुंगा.
ReplyDeleteबहुत खूब...
ReplyDeleteमानवाधिकार जैसा उनका कोई सुअराधिकार तो होता नहीं।
ReplyDeleteबहुत मार्मिक...
रामराम.
करजई के नाम न्यौता भेजा जाए इनके लिए ।
ReplyDeleteअकेले होने का दर्द
ReplyDeleteअफगानिस्तान में सुअर और वह भी अकेला?
ReplyDeleteअजी अफगानिस्तान में इधर उधर बिखरे तालिबानी भी सुअर हैं?
फर्क इतना है कि ये सुअर सींखचों के अन्दर है और वह सारे सुअर सींखचों के बाहर
दिक्कत न हो तो इंडिया से थोड़े से सुअर एक्सपोर्ट कर दीजिये,
मियां मुशर्रफ़ को भेज दीजिये ... अकेलापन दूर हो जायेगा |
ReplyDelete