सिर्फ पूंजी पर ही नजर रखना और समाज की अनदेखी करना नैतिकता के लिहाज से गलत है ही, यह गलत अर्थनीति भी है। करीब एक दशक पहले जब देश में आर्थिक सुधारों का दौर शुरू हुआ तो लगातार यही गलती दुहरायी गयी। ऐसा जानते हुए किया गया या अनजाने में यह तो हमारे नीति निर्धारक जानें, लेकिन इसका कुप्रभाव अब साफ दिख रहा है। यह कितनी बड़ी विडंबना है कि देश में उद्योग, सेवा, परामर्श, बैंकिंग आदि क्षेत्रों में लगतार तरक्की हो रही है, रोजगार के नित नये अवसर सृजित हो रहे हैं, फिर भी बेरोजगारी बढ़ते ही जा रही है। और जाहिर है कि बेरोजगारी बढ़ेगी तो असमानता भी बढ़ेगी। देश में कुछ लोग बहुत से लोगों को काम देने लायक होंगे लेकिन अधिकांश लोग वह काम पकड़ने लायक ही नहीं होंगे। खासकर गांवों व कस्बाई इलाकों में इस असमानता का दंश विशेष रूप से देखने को मिल रहा है।
आलोक पुराणिक जी ने अपने चिट्ठे अगड़म बगड़म में देश में रोजगार की संभावनाओं के बारे में आंख खोलनेवाला लेख लिखा है। वे अपने लेख में बताते हैं कि देश में मौजूदा समय में रोजगार बहुत ज्यादा हैं, लेकिन उपयुक्त लोग बहुत कम हैं। वे लिखते हैं-
''इन दिनों दिल्ली के कालेजों में बीकाम, बीए जर्नलिज्म, बेचलर आफ बिजनेस इकोनोमिक्स के छात्र कोर्स के दूसरे या तीसरे साल में ही कुछ काम में लग जाते हैं। इतना काम है, करने वाले नहीं हैं। तरह-तरह के काम हैं। बी काम का एक छात्र आउटसोर्सिंग का बहुत मजेदार काम करता है। वह अमेरिकी स्कूलों के बच्चों का होमवर्क दिल्ली में बैठकर कर देता है। अमेरिका में कई छात्र होमवर्क करवाने के लिए बीस-पचास डालर खर्च करने को तैयार हैं। पर यहां बीस डालर का मतलब है करीब नौ सौ रुपये।''
''आईसीआईसीआई बैंक को लोग चाहिए और वह इंतजार नहीं करना चाहता। देश के गांवों की बैंकिंग पर कब्जा करना है। बैंक ग्रेजुएटों को पहले से ही पकडना चाहता है।''
''इनफोसिस या टाटा कंसलटेंसी जैसी कंपनियों को सौ दो सौ नहीं चाहिए, इन्हे तीस -चालीस हजार लोग चाहिए एक साल में।''
''एक अध्ययन के मुताबिक २०१० तक भारत में दस लाख लोगों की कमी होगी, इनफोरमेशन टेक्नोलोजी के आउटसोर्सिंग से जुडे धंधों में।''
श्री पुराणिक इतनी बड़ी संख्या में उपलब्ध रोजगार की संभावनाओं की तुलना में उपयुक्त लोगों की कमी का कारण भी बताते हैं- ''दरअसल उद्योग, अर्थव्यवस्था की तस्वीर जितनी तेजी से बदल गयी, उतनी तेजी से भारतीय शैक्षिक ढांचा नहीं बदला। काल सेंटर का कारोबार इतना बडा कारोबार है, पर भारत के एक भी विश्लविद्यालय में इस पर फोकस कोर्स नहीं है। विज्ञापन कापीराइटिंग इतना बडा कारोबार है, देश के दस विश्वविद्यालय भी इस पर फोकस डिग्री कोर्स नहीं चलाते।''
श्री पुराणिक चेतावनी भी देते हैं- ''लोग हवा से नहीं आयेंगे., लोग तैयार करने पडेंगे। अगर लोग यहां तैयार नहीं होंगे, तो चीन तैयार कर लेगा। कारोबार चीन चला जायेगा। ऐसी सूरत में भारत चुकी हुई संभावनाओं का देश होगा, संभावनाओं का नहीं। दुर्भाग्य से यह मसला अभी नीति निर्माताओं के लिए किसी किस्म की प्राथमिकता का विषय नहीं है।''
दरअसल देश की अर्थव्यवस्था और मानव संसाधन दोनों पर समान रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। खासकर भारत जैसी बड़ी आबादी वाले देश के लिए तो यह निहायत ही जरूरी है। हालांकि आर्थिक उदारीकरण के हमारे प्रणेता गत एक दशक से भी अधिक समय से पूंजी के निवेश और उसके प्रवाह की धारा को आंकड़ों में निहार कर इतने आत्ममुग्ध होते रहे कि मानव संसाधन के विकास के तरीके में भी समानुपातिक सुधार पर उनका ध्यान ही नहीं रहा। पूंजी की चकाचौंध में समाज को भुला दिया गया। पूंजीवाद की प्रतिष्ठा में समाजवाद को तड़ीपार कर दिया गया। रोजगार की असीम संभावनाओं के बीच भी बेरोजगारी के 'पानी बीच मीन प्यासी' वाली स्थिति इस दोषपूर्ण नीति का ही कुफल है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
आज पहली बार हमारे गांव के मैनेजर बाबू को यह दुनिया अच्छे लोगों और अच्छाइयों से भरी-पूरी लग रही है। जिन पढ़े-लिखे शहरी लोगों को वे जेठ की द...
-
इस शीर्षक में तल्खी है, इस बात से हमें इंकार नहीं। लेकिन जीएम फसलों की वजह से क्षुब्ध किसानों को तसल्ली देने के लिए इससे बेहतर शब्दावली ...
-
भाषा का न सांप्रदायिक आधार होता है, न ही वह शास्त्रीयता के बंधन को मानती है। अपने इस सहज रूप में उसकी संप्रेषणयीता और सौन्दर्य को देखना हो...
-
आज के समय में टीवी व रेडियो पर मौसम संबंधी जानकारी मिल जाती है। लेकिन सदियों पहले न टीवी-रेडियो थे, न सरकारी मौसम विभाग। ऐसे समय में महान कि...
-
जब देश के अन्य भागों में अपने किसान भाइयों की आत्महत्या की घटनाएं पढ़ता-सुनता हूं तो अक्सर सोचता हूं कि कौन-सी ताकत है जो बिहार व उत्त...
पहली बार आपके ब्लाग पर आना हुआ. विषय की विशिष्टता ही आपके ब्लाग को महत्वपूर्ण बना दे रही है. अच्छा है ये. शुभकामनायें
ReplyDeleteBadhiya blog hei aapka. Aapse ek lekh ke vishay mein charcha karni thi per aapka email pata nahi maloom. Kya aap mujhe debashish at gmail dot com per email bhej sakenge?
ReplyDeleteविजय जी और देबाशीष जी चिट्ठे की तारीफ के लिए धन्यवाद। देबाशीष भाई मैंने आपको अपना ईमेल पता भेज रहा हूं।
ReplyDeleteविजय जी और देबाशीष जी, चिट्ठे की तारीफ के लिए धन्यवाद। देबाशीष भाई, मैं आपको अपना ईमेल पता भेज रहा हूं।
ReplyDeleteअशोक जी
ReplyDeleteआप मेरे ब्लॉग पर आए ग़ज़ल पसंद की समझिए मेरा मान बढ़ गया. आप ख़ुद विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं. काश देश का हर किसान आप सा समझदार हो जाए तो प्रगति की रफ्तार कई गुना बढ़ जाए. मैं आप के ब्लॉग और इसपर दी गई विविध पठनिए सामग्री को देख कर आप के समक्ष नतमस्तक हूँ.
नीरज
आपकी सोच की तो कायल हूँ मैं और बहुत अच्छे ढंग से उसे प्रस्तुत भी किया है आपने....
ReplyDeleteAnd oncе үou set about receiving prize ρoints ƴoս сan purchase
ReplyDeletesomethіng you like since online. ңowever , fоr optimum online games lіke Scrabble, items ɑrent so paper.
Whіle սsing the Law of Attraction іs a
massively potent application гegarding Partnership Appeal, and yes іt'ersus easy to comprehend.
Αlso visit mʏ web blog - Scrabble download
Unquestionably believe that which you stated.
ReplyDeleteYour favorite reason seemed to be on the web the easiest thing to be aware of.
I say to you, I certainly get irked while people think about worries that they just don't know about.
You managed to hit the nail upon the top and also defined out the whole thing without
having side effect , people could take a signal.
Will probably be back to get more. Thanks
Here is my page certification test for phlebotomy
Nice Blog
ReplyDeleteHere is my Page https://matricsdigital.com/