‘बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद’ जैसे सदियों से चले आ रहे मुहावरे सुनते-सुनते जो लोग बोर हो गए होंगे, वे अब एक नए मुहावरे का लुत्फ उठा सकते हैं : ‘राष्ट्रपति से पंगा, बदरों को पड़ा महंगा।‘ आधुनिक युग के इस नूतन मुहावरे के साथ एक प्लस प्वाइंट यह है कि यह ठोस सच्चाइयों पर अधारित है।
अफ्रीकी देश जांबिया में बीते जून माह में एक बंदर ने राष्ट्रपति रूपिया बांदा पर उस समय पेशाब कर दिया, जब वे संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उस समय तो राष्ट्रपति महोदय ने हलके-फुलके मजाक के जरिए अपनी झेंप मिटा ली। मसलन उन्होंने मज़ाक में कहा कि वो बंदरों को नेता प्रतिपक्ष को भेंट कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शायद ये घटना उनके लिए कोई खुशखबरी लेकर आए।
लेकिन बंदरों को राष्ट्रपति से पंगा लेने की सजा तो मिलनी ही थी। आखिर बंदर की यह औकात कि वह राष्ट्रपति पर पेशाब कर डाले, वह भी संवाददाताओं के सामने। लिहाजा राष्ट्रपति महोदय ने घटना के फौरन बाद बंदरों को राजधानी लुसाका से बाहर निकाल कर पार्कलैंड ले जाने का निर्देश दिया। अब तक राष्ट्रपति निवास से करीब 200 बंदरों को खदेड़ा जा चुका है। इनमें से करीब 61 बंदरों को पकड़कर वहां के एक वनस्पति उद्यान में ले जाया गया है।
अब आप सोच रहे होंगे कि इस मामले में हमें कौन-सी गुड़ की डली मिल गयी है। भाई, इस महंगाई के जमाने में गुड़ की डली तो मंत्रियों-संतरियों को मुबारक, हम जैसी आम प्रजा तो छोटी-छोटी बातों में ही खुश हो जाती है। तो हम खुश है कि हमें एक नया मुहावरा मिल गया। मुहावरों के वार भले इंसान पर होते हों, लेकिन वे गढ़े जाते हैं अक्सर जानवरों पर ही। वैसे भी राष्ट्राध्यक्षों पर जूते-चप्पलों से दिन-प्रतिदिन हो रहे वार और उसके प्रतिकार को लेकर एक नए संदर्भों वाले मुहावरे की कमी शिद्दत से महसूस की जा रही थी। वैसे आप के पास इन नए संदर्भों वाला कोई बेहतर मुहावरा हो तो उसे बताना नहीं भूलिएगा :)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
प्रा चीन यूनान के शासक सिकंदर (Alexander) को विश्व विजेता कहा जाता है। लेकिन क्या आप सिकंदर के गुरु को जानते हैं? सिकंदर के गुरु अरस्तु (Ari...
-
भाषा का न सांप्रदायिक आधार होता है, न ही वह शास्त्रीयता के बंधन को मानती है। अपने इस सहज रूप में उसकी संप्रेषणयीता और सौन्दर्य को देखना हो...
-
हमारे गांवों में एक कहावत है, 'जिसकी खेती, उसकी मति।' हालांकि हमारे कृषि वैज्ञानिक व पदाधिकारी शायद ऐसा नहीं सोचते। किसान कोई गलत कृ...
-
आज पहली बार हमारे गांव के मैनेजर बाबू को यह दुनिया अच्छे लोगों और अच्छाइयों से भरी-पूरी लग रही है। जिन पढ़े-लिखे शहरी लोगों को वे जेठ की द...
-
आज के समय में टीवी व रेडियो पर मौसम संबंधी जानकारी मिल जाती है। लेकिन सदियों पहले न टीवी-रेडियो थे, न सरकारी मौसम विभाग। ऐसे समय में महान कि...
वाह अशोक जी। नये मुहावरे की नये अंदाज में प्रस्तुति।
ReplyDeleteyah vipaksh ki chaal hae
ReplyDeleteये मुहावरा भी क्या मुहावरा है ...बिलकुल वक़्त के मुताबिक ..!!
ReplyDeleteवाह सटीक.
ReplyDeleteरामराम.
जानवरों की कुछ प्रजातियों में विपरीत सेक्स को अपने निर्गम रसों की गंध द्वारा आकर्षित करने का रिवाज है. कहीं किसी बंदरिया का दिल तो नहीं आ गया था राष्ट्रपति महोदय पर?
ReplyDeleteBechaare bandar.
ReplyDelete( Treasurer-S. T. )
जय बजरंगबली! ये राष्ट्रपति कि प्रजाति मर खप जायेगी पर बन्दर जिन्दा रहेंगे!
ReplyDeleteबेचारा बंदर इंसानो से लेने चला है पंगा, अरे हम तो अपने जेसो को नही छोडते
ReplyDeleteअच्छी प्रस्तुति....बहुत बहुत बधाई...
ReplyDeleteबंदरो को क्या पता था उनके वंशज ही उनके दुश्मन हो जायेंगे।
ReplyDeleteआखिर एक बन्दर ने राष्ट्रपति को उनकी औकात बता ही दि:)
ReplyDeleteबेहतर प्रस्तुति । नये नये आयाम ढूढे जाने चाहिए ।
ReplyDeleteyurtdışı kargo
ReplyDeleteresimli magnet
instagram takipçi satın al
yurtdışı kargo
sms onay
dijital kartvizit
dijital kartvizit
https://nobetci-eczane.org/
O6W
salt likit
ReplyDeletesalt likit
dr mood likit
big boss likit
dl likit
dark likit
İAA8HP