पिछले कुछ दिनों से कोसी नदी की बाढ़ से उत्तरी बिहार में मची तबाही की खबरों को पढ़-देख कर कर मन में उमड़ रहे भावों ने कब एक लघुकथा का शक्ल ले लिया पता ही नहीं चला। वह अच्छी या बुरी जैसी भी है, आपके समक्ष प्रस्तुत है :
भारत नामक गांव के दस भाइयों के उसे बड़े परिवार में वैसे तो सभी हिन्दीभाषी थे, लेकिन दो भाई अंगरेजी भी जानते थे।
जमींदार की गुलामी से आजाद होने के बाद सभी भाइयों ने मिलकर नया घर बनाया और नए तरीके से गृहस्थी बसाई।
हिन्दी जाननेवाले आठ भाई खुद कृषि, दस्तकारी आदि पेशे में लग गए और घर चलाने की जिम्मेवारी अंगरेजी जाननेवाले भाइयों को सौंप दी।
पहले परिवार के सारे निर्णय सबकी सहमति से होते थे। लेकिन अब अंगरेजी जाननेवाले दोनों भाई एक-दूसरे से ही विमर्श कर घर के सभी फैसले करने लगे।
धीरे-धीरे उन्होंने परिवार की अधिकांश जायदाद अपने कब्जे में कर ली और शहर में जाकर रहने लगे। शहर में अपने मकान में उन्होंने लाखों रुपये के टाइल्स लगवाए, लेकिन गांव में मौजूद हिन्दीभाषी भाइयों के मिट्टी के मकान की मरम्मत तक नहीं कराई।
एक दिन इतनी तेज बारिश हुई कि गांव के उनके और अन्य सारे लोगों के मकान ढह गए और अधिकांश लोग मलबे में दब कर मर गए। अब गांव में चारों ओर या तो मलबे और लाशें थीं, या जख्मी अधमरे लोगों की करुण चित्कार।
बारिश में मरे लोगों के जीवन का दर्द अब आंसू की शक्ल में अंगरेजी जाननेवाले भाइयों की कलम से अबाध गति से झर रहा है। कभी वे इस दर्द को अपने मुंह से बयां करते हैं, कभी उनकी लेखनी कमाल दिखाती है। अक्सर वे इस विपदा के लिए प्रकृति या सरकार को कोसते हैं। अब वे दुनिया भर के लोगों के धन्यवादपात्र हैं, क्योंकि उन्हीं के माध्यम से दुनिया को भारत गांव के लोगों की बदनसीबी व बदहाली की जानकारी मिली। अगर वे नहीं होते तो शायद लोगों को यह सब पता ही नहीं चलता।
भारत नामक गांव के दस भाइयों के उसे बड़े परिवार में वैसे तो सभी हिन्दीभाषी थे, लेकिन दो भाई अंगरेजी भी जानते थे।
जमींदार की गुलामी से आजाद होने के बाद सभी भाइयों ने मिलकर नया घर बनाया और नए तरीके से गृहस्थी बसाई।
हिन्दी जाननेवाले आठ भाई खुद कृषि, दस्तकारी आदि पेशे में लग गए और घर चलाने की जिम्मेवारी अंगरेजी जाननेवाले भाइयों को सौंप दी।
पहले परिवार के सारे निर्णय सबकी सहमति से होते थे। लेकिन अब अंगरेजी जाननेवाले दोनों भाई एक-दूसरे से ही विमर्श कर घर के सभी फैसले करने लगे।
धीरे-धीरे उन्होंने परिवार की अधिकांश जायदाद अपने कब्जे में कर ली और शहर में जाकर रहने लगे। शहर में अपने मकान में उन्होंने लाखों रुपये के टाइल्स लगवाए, लेकिन गांव में मौजूद हिन्दीभाषी भाइयों के मिट्टी के मकान की मरम्मत तक नहीं कराई।
एक दिन इतनी तेज बारिश हुई कि गांव के उनके और अन्य सारे लोगों के मकान ढह गए और अधिकांश लोग मलबे में दब कर मर गए। अब गांव में चारों ओर या तो मलबे और लाशें थीं, या जख्मी अधमरे लोगों की करुण चित्कार।
बारिश में मरे लोगों के जीवन का दर्द अब आंसू की शक्ल में अंगरेजी जाननेवाले भाइयों की कलम से अबाध गति से झर रहा है। कभी वे इस दर्द को अपने मुंह से बयां करते हैं, कभी उनकी लेखनी कमाल दिखाती है। अक्सर वे इस विपदा के लिए प्रकृति या सरकार को कोसते हैं। अब वे दुनिया भर के लोगों के धन्यवादपात्र हैं, क्योंकि उन्हीं के माध्यम से दुनिया को भारत गांव के लोगों की बदनसीबी व बदहाली की जानकारी मिली। अगर वे नहीं होते तो शायद लोगों को यह सब पता ही नहीं चलता।
(फोटो बीबीसी हिन्दी से साभार)
अशोकजी आपने बिल्कुल सही तरीके से सटीक कहानी लिखी है ! जिन गाँव वाले भाइयो
ReplyDeleteके बूते अन्ग्रेज़ी पढ़ी थी ! आज उन्ही के माई बाप बने हैं ! यही तो ग्राम वाशी की पीडा
है ! गाँव का आदमी बाढ़ में तबाह हो गया और उन्ही के पढ़े लिखे भाई कलम से आंसू बहा
कर वाहवाही लूट रहे है ! आपकी लेखनी को प्रणाम ! बहुत सटीक कहानी लिखी आपने !
बहुत ही अच्छी लघुकथा।
ReplyDeleteआशोक जी दुसरो की तो मे नही जानता, लेकिन भारत मे आज कल हर घर मे नही तो १०० मे से ९९ घरो की यही कहानी हे, फ़िर गाव वाले तो ओर भी सीधे होते हे.
ReplyDeleteआप की कहानी ने बहुत से जख्म हरे कर दिये..
धन्यवाद
बहुत सटीक कटाक्ष है. यही तो हो रहा है जो विपदा झेल रहे हैं, उनका कोई रखवाला नहीं और जो विपदा दिखला रहे हैं वो वाह वाही लूट कर खुश हुए जा रहे हैं, नाम, पैसा और शोहरत सब उन्हीं के खाते जा रहा है.
ReplyDeleteबहुत बेहतरीन लेखन!! बधाई.
कलम से आंसू बहाना एक महत्वपूर्ण दायित्व है।
ReplyDeleteशहरी रिश्ते-नातेदारों को वह पूरा करने दिया जाय।
बहुत सही कहानी लिखी है आपने ..आज सच में यही हो रहा है ..
ReplyDeleteकटु सत्य !
ReplyDeleteआपने बहुत अच्छा लिखा है। बात सिर्फ भरोसा टूटने की है। आज जिसको अधिकार मिल रहा है वही भरोसे पर कुल्हाड़ी चला रहा है। आपकी लघु कथा नहीं सत्य वचन है।
ReplyDeleteगांव-शहर,अंग्रेजी-हिंदी,ग़रीब-अमीर सारे भेद बताती है ये लघु कहानी
ReplyDeleteअशोक जी, लघु कथा अच्छी भी है और सच्ची भी. बात कितनी भी अफसोसनाक हो मगर है तो है ही.
ReplyDeleteसच्चाई का आईना दिखाती लघुकथा।
ReplyDelete-जाकिर अली रजनीश
बिल्कुल सही तरीके से सटीक कहानी लिखी है !
ReplyDeletekathan me sachchhai hai.achchhi lagi laghu katha
ReplyDeleteआपने अत्यन्त सटीक लिखा है ! आपको बहुत
ReplyDeleteसाधुवाद इस लेखन के लिए !
your short story is mind opening
ReplyDeleteregards